शिक्षा-रोजगार
राहुल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित राहुल इंटरनेशनल स्कूल ,मीरा रोड में धूमधाम से 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया । इस अवसर पर बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रभक्ति गीत तथा भाषण प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित राहुल एजुकेशन के चेयरमैन तथा प्रख्यात समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता की रक्षा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। हम किसी भी जाति या धर्म के हो ,परंतु सबसे पहले हम भारतवासी हैं। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के वकील एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, पंडित उमाशंकर तिवारी ,बृजेश तिवारी, उपेंद्र सिंह, बृजमोहन दुबे,, लल्लू तिवारी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।