![](https://bharatmirror.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-25-at-20.32.58.jpeg)
गणतंत्र की बेला पर जीत फाउंडेशन इंडिया ने शॉर्ट फिल्म के जरिये दिया भाईचारा का संदेश
राष्ट्र प्रेम को उजागर करने वाली शॉर्ट फिल्म हुई रिलीज
सूरत: गणतंत्र की बेला पर देशभक्ति के रंग से रंगे भारत के युवाओं के लिए जीत फाउंडेशन इंडिया, सूरत के तत्वावधान में राष्ट्र प्रेम को उजागर करने और समाज को एकदूजे के प्रति प्रेम और खुशी का संदेश देने वाली 5 मिनट 57 सेंकद की एक शॉर्ट फिल्म बनाई गई है।
![](https://bharatmirror.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-25-at-20.32.56-768x1024.jpeg)
जीत फाउंडेशन के डायरेक्टर प्रकाशभाई के अनुसार इस फाउंडेशन के तहत कई सामाजिक कार्य किए जाते हैं और हाल ही में हमारे देश के गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र प्रेम और समाज को एकदूजे से प्रेम और खुशी का संदेश देने वाली एक शॉर्ट फिल्म बनाई गई है। निकुंज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म में दो छोटे बच्चे दियांश दुधवाला (उम्र 4) और मान्या शाह (6 वर्ष) बाल कलाकार हैं। दोनों बच्चे भी सूरत के हैं। यह फिल्म 26 जनवरी को सोशल मीडिया पर रिलीज की गई। जीत फाउंडेशन द्वारा निर्मित फिल्म में किसी मायूस चेहरे पर खुशी का कारण कैसे बन सकते है यह दिखाया गया है।