
देश-विदेश में घटित दुर्घटनाओं में पूज्य श्री मोरारीबापू ने सहाय अर्पित की
सूरत। बीते कुछ दिनों के दौरान देश-विदेश में अनेक दुर्घटनाओं की दु:खद घटनाएं घटी हैं। गतरोज सूरत और बारडोली के बीच हुए एक कार हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी। पूज्य बापू ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और प्रत्येक मृतक को 11,000 रुपये के अनुसार कुल 66,000 रुपये की सहाय अर्पण की है।
द्वारका जिले के भाणवड़ के निकट एक रिक्शा के पुल से नीचे गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। पूज्य बापू ने इन मृतकों के परिजनों को भी कुल 33 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है।
कुछ दिन पहले सर्बिया के एक स्कूल में एक छात्र द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करने से शिक्षकों समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। रामकथा के विदेश स्थित श्रोता इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से संपर्क कर रहे हैं और विवरण मिलने के बाद उन्हें भी पूज्य बापू द्वारा सहाय राशि भेजी जाएगी।