रूंगटा ग्रीन होम्स प्रीमियर लीग–1 का हुआ भव्य आयोजन
पुरुषों की टीम से ग्रीन होम टाइटन टीम विजेता एवं ग्रीन होम कैपिटल रनर अप रही
सूरत। रूंगटा ग्रीन होम्स प्रीमियर लीग –1 का धमाकेदार आयोजन रविवार 22 दिसंबर को इन्फिटी बॉक्स क्रिकेट में किया गया था। इस प्रतियोगिता में सोसाइटी की पुरुषों की 8 टीम और महिलाओं की 2 टीम ने हिस्सा लिया। आयोजन के फाइनल मुकाबले में अनिल रुंगटा, पार्षद दिनेश राजपुरोहित ने अपने हाथों से फाइनल मुकाबले की टॉस करवाई और सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
ग्रीन होम्स प्रीमियर लीग –1 (जीएचपीएल-1) के सहयोगी टाइटल स्पॉन्सर गोपाल धुत (जीडी प्रॉपर्टी), टी शर्ट स्पॉन्सर हाउस ऑफ़ जेनम, ट्रॉफी स्पॉन्सर कस्तूरी एनक्स गौतम राजपुरोहित, ग्राउंड स्पॉन्सर प्रवीण शर्मा का अनिल रूंगटा हाथों सम्मान किया गया।
फ़ाइनल मैच के बाद ट्रॉफी वितरण का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरुषों की टीम सेग्रीन होम टाइटन टीम विजेता रही। जबकि ग्रीन होम कैपिटल रनर अप रही। महिलाओं की टीम से ग्रीन होम स्विंगर्स टीम विजेता टीम रही। आशीष तिवारी मैन ओफ द सीरीज व मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ी का पुरस्कार अपने नाम किया।
इस आयोजन में राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, सचिव जगदीश शर्मा, पार्षद विजय चोमाल, विप्र फाउंडेशन से दिनेश शर्मा और राजेश, रामावतार पारीक, मनीष पारीक, बनवारी आदि के साथ समाज के अन्य समाज के अग्रणी महानुभाव भी आए। अंत में सोसाइटी के प्रमुख पंकज शर्मा, उपप्रमुख विमल जैन, सचिव राजकुमार शर्मा, कमेटी दीपेश मुंधडा, रौनक अग्रवाल गौतम राजपुरोहित, भगवान अग्रवाल आदि सोसाइटी के सभी मेंबर्स ने विजेता उपविजेताओं का सम्मान किया।