
सचिन तेंडुलकर कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
महाराष्ट्र में कोरोना कहर बरपा रहा है। लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे है। हान ही में क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले और रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज में भारत लीजेंड्स की अगुवाई करने वाले इस भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर कोरोना संक्रमित हो गए।
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021
उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। तेंडुलकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर बयान में लिखा है कि मैं खुद का परीक्षण कर रहा हूं और कोविड को सुनिश्चित करने के लिए सभी अनुशंसित सावधानियां बरत रहा हूं। हालांकि, मैने हल्के लक्षणों के बाद पॉजिटिव टेस्ट किया है। मैंने अपने घर पर खुद को क्वारंटाइन किया है और अपने चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक सभीइलाज कर रहा हूं। आप सभी अपना ख्याल रखें।
नसीब से सचिन तेंदुलकर का परिवार कोरोना आग से बच गया है। तेंदुलकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के सभी सदस्यों का टेस्ट किया गया और कोरोना की सभी रिपोर्टें नेगेटिव आईं।