
संत वासुराम दरबार, रामनगर में संत वासुराम साहेब का भव्य जन्मोत्सव मनाया गया
सूरत शहर के रामनगर सिन्धी काॅलोनी में स्थित संत वासुराम दुःखभंजन दरबार, रामनगर, सूरत में बाबा संत वासुराम साहेब जी का 281वां जन्मदिन भव्यातिभव्य रूप से मनाया गया।
सिन्धी समाज के अग्रणी पवन हासीजा ने बताया कि पवित्र श्री गुरुग्रंथ साहेब के अखंड पाठ साहिब के आरंभ के साथ सुखमनी साहिब पाठ एवं बहेराणा साहिब, सत्संग कीर्तन के साथ भोग साहिब पश्चात उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं में लंगर भंडारा भोजन प्रसादी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में साँई छोटूराम साहेब, साँई रमेशलाल , दीपक लाल भाईसाहेब, साँई सोनुराम साहेब, साँई मूलणशाह एवं जगदीश लाल भाईसाहेब विशेष आमंत्रण पर पधारे।
साथ ही रामनगर सिन्धी समाज एवं सूरत सिन्धी समाज की सभी संस्थाओ के ट्रस्टीगणों ने पधारकर सभी संतो का आशीर्वाद प्राप्त किया। जवाहरलाल भाईसाहेब एवं गद्दीनशीन गिरीशलाल भाईसाहेब के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन के साथ मेले की पुर्णाहुति की गई।