साकेत ग्रुप ने सांसद सीआर पाटिल का जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया, ये किया बड़ा पुनीत कार्य
जरूरतमंदों की मदद और भूखे को भोजन उपलब्ध कराने में मिलता है सुकून : सांवर प्रसाद बुधिया
सूरत शहर समेत पूरे गुजरात में सांसद एवं गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल का जन्मदिन 16 मार्च को बड़े धूमधाम से मनाया गया। कई संस्था द्वारा रक्तदान शिविर मेडिकल कैंप सहित कहीं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी कड़ी में साकेत ग्रुप द्वारा भी सांसद सीआर पाटिल का जन्मदिन आज रिंग रोड कपड़ा बाजार के बालाजी मार्केट के प्रांगण में अनोखे तरीके से मनाया गया। गरीब, बेसहारा व जरूरतमंदों को भरपेट भोजन खिलाने का सबसे बड़ा पुनीत कार्य किया गया। काउंटर पर इतनी भीड़ लगी कि मानों कोई मेला लग गया हो।
साकेत ग्रुप के सावर प्रसाद बुधिया ने कहा की आज के समय में जरूरतमंदों को भोजन करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। गरीब और मजदूर दिनभर मेहनत करता है, फिर भी वह दो वक्त की रोटी के लिए परेशान रहता है।
उन्होंने कहा कि अगर हर इंसान किसी एक भूखे को रोज भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प ले, तो हमारे देश में कोई भी भूखा नहीं सोएगा। भूखे को भोजन देना मानवता की सच्ची सेवा है तथा जिन्हें भगवान ने धन और सम्पदा दी है, वे यदि गरीब आदमी की आवश्यकताओं विशेषतौर पर भोजन की और ध्यान दें तो समाज में और अधिक समरसता आयेगी।
इस अवसर पर साकेत ग्रुप के कैलाश हाकिम, सुशील गाड़ोदिया, खेमकरण शर्मा, सुशील पोद्दार, श्यामजी कोकड़ा, राजू सिंह सहित अग्रणी उपस्थित रहे।