साकेत ग्रुप का सेवा यज्ञ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर गरीबों को खिलाया भोजन
सूरत। साकेत ग्रुप द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर साकेत ग्रुप द्वारा कपड़ा बाजार में मजदूर भाइयों को दोपहर निशुल्क भोजन करवाने का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम मिलेनियम मार्केट के प्रांगण में किया गया।
900 से ज्यादा मजदूर भाइयों को भोजन खिलाया गया। इस कार्यक्रम में लिम्बायत विधायक संगीता पाटिल, ट्राफिक एसीपी बीएन दवे, सलाबतपुरा पुलिस के पुलिस इंस्पेक्टर आनंद चौधरी, साकेत ग्रुप के अग्रणी सावर प्रसाद बुधिया, कैलाश हकीम, पार्षद दिनेश राजपुरोहित दिनेश कटारिया, संतोष माखरिया, खेमकरण शर्मा, मोहन कुमार अरोड़ा, श्यामजी कोकड़ा, मनीष पटेल, रामरतन बोहरा, दीपचंदजी चौधरी सहित कई कपड़ा मार्केट के पदाधिकारी एवं अग्रणी मार्केट के व्यापारी मौजूद रहे।
surat
साकेत ग्रुप द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम
कपड़ा मार्केट के कर्मचारियों को भोजन मिलेनियम मार्केट में करवाया गया 18 तारीख को पोषण युक्त फूड वितरण SMC सेंटर होम समिमेर हॉस्पिटल के पीछे किया जाएगा तथा 19 तारीख को श्रम कार्ड कैंप साकेत ऑफिस गुडलक मार्केट में किया जाएगा।
20 तारीख को टिफिन बॉक्स वितरण पर्वत हलपति वास में किया जाएगा। 21 तारीख को सफाई अभियान आरकेटी मार्केट मोटी बेगमवाडी रिंग रोड पर किया जाएगा। 22 तारीख को आई चेकअप एवं चश्मा वितरण कैंप आरकेटी मार्केट के प्रांगण में किया जाएगा तथा 23 को टीबी मरीजों को प्रोटीन फूड वितरण टीबी वार्ड समिमेर हॉस्पिटल में किया जाएगा।