धर्म- समाज

साकेत महिला विंग ने अलथान शेल्टर होम में बच्चों को मुहैया कराई इनडोर गेम सामग्री

सूरत। अनाथ बच्चों का पालन-पोषण करना समाज की जिम्मेदारी है। ये बच्चे समाज का हिस्सा हैं और हम सभी को मिलकर इन्हें मुख्य धारा में लाना होगा। अलथान में मनपा संचालित शेल्टर होम में साकेत महिला विंग की कमल अग्रवाल ( कलानोरिया ) की प्रेरणा से अलथान शेल्टर होम में रहनेवाले बच्चों को इनडोर गेम सामग्री मुहैया कराई।

इनडोर गेम रूम का उद्घाटन संतोष बुधिया के कर कमलों से किया गया। इस मौके पर बच्चों के लिए पौष्टिक फल की भी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर साकेत ग्रुप के सांवरप्रसाद बुधिया, संतोष माखरिया, रतन दारूका, राजु माडोत, विक्रमसिंह शेखावत, नथ मल अग्रवाल ,पूजा पांडे सहित मान्यवरों की उपस्थित रही। सहयोगी : पुष्पा बुधिया,नीता बुधिया की प्रेरक उपस्थिति रही।

गौरतलब है कि साकेत महिला विंग ने विविध सोसायटीओं में महिलाओं के लिए आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर और स्वरोजगार शिविरों का आयोजन किया था। अलथान शेल्टर होम में बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें विविध विषयों का ज्ञान मिले इस हेतु से पुस्तकालय भी शुरू किया है।

बच्चों के चेहरे पर मुस्कान की वजह बने साकेत महिला ग्रुप की ओर से समय-समय पर हेल्थ चेक अप कैंप, जरूरतमंदों को किट का वितरण सहित कार्य किए जाते हैं। साकेत महिला विंग द्वारा हमेशा सेवाकीय कार्य किए जाते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button