धर्म- समाज
साकेत का नेक कार्य : पांडेसरा शेल्टर होम के बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान
सूरत। अनाथ बच्चों का पालन-पोषण करना समाज की जिम्मेदारी है। ये बच्चे समाज का हिस्सा हैं और हम सभी को मिलकर इन्हें मुख्य धारा में लाना होगा। सूरत के पांडेसरा शेल्टर होम में साकेत द्वारा सांवर प्रसाद बुधिया जी के जन्मदिन के उपलक्ष में वहां के निवासियो के लिए टीवी लगवाया गया है। शनिवार 11 तारिख को सुबह 10:30 बजे उसका समर्पण किया गया।
इस अवसर पर साकेत महिला विंग की कमल अग्रवाल ( कलानोरिया ) सहित साकेत के सदस्य उपस्थित रहे। गौरतलब है कि साकेत महिला विंग ने विविध सोसायटीओं में महिलाओं के लिए आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर और स्वरोजगार शिविरों का आयोजन किया था।
अलथान शेल्टर होम में बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें विविध विषयों का ज्ञान मिले इस हेतु से पुस्तकालय भी शुरू किया है।