
सैमसंग ने भारत में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विजन एआई टीवी पर ‘बिग सेलीब्रेशन
बिगर स्क्रीन’ ब्लॉकबस्टर डील्स की घोषणा की
गुरुग्राम, भारत – 5 अगस्त, 2025 – भारत के अग्रणी कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने स्वतंत्रता दिवस के जश्न पर ‘बिग सेलीब्रेशन, बिगर स्क्रीन’ कैंपेन की घोषणा की है। यह कैम्पेन 1 से 31 अगस्त, 2025 तक चलेगा और देशभर के रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध रहेगा। इस दौरान ग्राहक सैमसंग के विज़न एआई से लैस बिग टीवी पर आकर्षक ऑफर्स के साथ अपने होम एंटरटेनमेंट का स्तर अपग्रेड कर सकेंगे। सैमसंग का यह एडवांस विज़न एआई टीवी पिक्चर, साउंड और कंटेंट को यूज़र की पसंद के अनुसार खुद-ब-खुद ऑप्टिमाइज़ कर एक रिफाइंड और इमर्सिव होम एन्टरटेनमेंट एक्सपीरियंस देता है।
पिछले कुछ वर्षों में सैमसंग ने त्योहारी खरीदारी को ग्राहकों के लिए अधिक लाभकारी बनाने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने इस बार अपने 55 इंच और उससे बड़े नियो QLED, OLED, QLED और क्रिस्टल 4K UHD टीवी मॉडल्स पर जबरदस्त ऑफर पेश किए हैं। इनमें 93,000 रूपए तक का साउंडबार या 2,05,000 रूपए तक का टीवी एकदम मुफ्त मिल सकता है। यह पहल न केवल अत्याधुनिक तकनीक और बेहतरीन व्यूइंग का वादा करती है, बल्कि ग्राहकों को बेहतर वैल्यू देने की सैमसंग की प्रतिबद्धता भी दर्शाती है।
सैमसंग इंडिया के सीनियर डायरेक्टर और हेड – विज़ुअल डिस्प्ले बिजनेस, विप्लेश डांग ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस ऐसा अवसर है, जब परिवार एक साथ भारत की विविधता और खूबसूरती का उत्सव मनाते हैं। ‘बिग सेलीब्रेशन, बिगर स्क्रीन’ कैंपेन के जरिए हम चाहते हैं कि परिवार सैमसंग के एआई-पावर्ड बिग टीवी का आनंद लें, जो शानदार पिक्चर क्वालिटी, सिनेमैटिक साउंड और स्मार्ट विज़न एआई फीचर्स से भरपूर हैं। हमारा उद्देश्य है कि एआई व्यूइंग जैसी प्रीमियम तकनीक देश के हर कोने तक पहुंचे।”
अपग्रेड को और भी आसान और किफायती बनाने के लिए सैमसंग ने आकर्षक फाइनेंस स्कीम्स की पेशकश की है। ग्राहक चुनिंदा 55-इंच और उससे बड़े टीवी पर 2,990 रूपए की आसान ईएमआई और 30 महीने तक की लंबी अवधि की योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही चुनिंदा बैंकों के ज़रिए 20% तक कैशबैक और सैमसंग ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर अतिरिक्त 10% एक्सक्लूसिव कैशबैक भी मिल रहा है।