बिजनेस

सैमसंग इंडिया ने लॉन्च किया नया साउंड टावर – दमदार साउंड, कस्टमाइज्‍ड लाइटिंग और लंबे प्ले टाइम के साथ पोर्टेबल डिजाइन

गुरुग्राम, 23 जनवरी 2026: भारत के सबसे बड़े कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ब्रांड सैमसंग इंडिया ने अपना नया साउंड टावर 2026 लाइनअप लॉन्च किया है। य‍ह दमदार साउंड, बेहतर पोर्टेबिलिटी और शानदार एंटरटेनमेंट फीचर्स के साथ भारतीय ग्राहकों के लिए खास अनुभव लाता है। यह लाइट और साउंड के जरिए पार्टी का पूरा मज़ा देता है।

नई रेंज में ST50F और ST40F मॉडल शामिल हैं, जिन्हें रूम-फिलिंग साउंड और डायनामिक विज़ुअल इफेक्ट्स के लिए अपग्रेडेड एकॉस्टिक आर्किटेक्चर के साथ डिजाइन किया गया है।

विप्लेश डांग, सीनियर डायरेक्टर और हेड – विजुअल डिस्प्ले बिज़नेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, “नई साउंड टावर सीरीज सैमसंग की आधुनिक एंटरटेनमेंट को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसमें जबर्दस्‍त साउंड, डायनैमिक लाइटिंग और वर्सेटाइल पोर्टेबिलिटी को एक साथ जोड़ा गया है। जैसे-जैसे उपभोक्ता ऐसे ऑडियो सॉल्यूशंस की तलाश कर रहे हैं जो इनडोर और आउटडोर दोनों जगह आसानी से काम कर सकें, साउंड टावर हर मौके के लिए सही साथी बनकर उभरता है। लंबी बैटरी लाइफ, बेहतर साउंडस्टेज और कस्टमाइज़ करने योग्‍य पार्टी लाइट्स+ के साथ यह यूज़र्स को कहीं भी यादगार पल बनाने का मौका देता है।”

हर मौके के लिए पावरफुल ऑडियो

वर्ष 2026 के साउंड टावर मॉडल सैमसंग की अपग्रेडेड साउंड टेक्नोलॉजी पर बनाए गए हैं। ये साफ और संतुलित साउंड देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, चाहे आप किसी भी जगह पर हों। इनकी पावर आउटपुट 240W तक है और विशेष अकॉस्टिक डिज़ाइन की मदद से आवाज़ पूरे कमरे में स्पष्ट और विस्तृत रूप से फैलती है। इन मॉडलों में डुअल वूफर और एडवांस्ड वेवगाइड-एसिस्टेड ट्वीटर शामिल हैं, जो ध्वनि का विस्तार और स्थिर स्पष्टता सुनिश्चित करते हैं।

दोनों मॉडल कई साउंड मोड्स के साथ आते हैं, ताकि अलग-अलग सुनने के अनुभव के लिए साउंड को अनुकूलित किया जा सके। यूज़र्स ऑराकास्‍ट ग्रुप प्‍ले के साथ अनुभव को बढ़ा सकते हैं या दो साउंड टावर्स को स्‍टीयरो प्‍ले के जरिए जोड़कर बाएं-दाएं चैनल की स्पष्टता पा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button