
सैमसंग ने विजन एआई टीवी के लिए ‘PLUS’ कैंपेन लॉन्च किया; अब मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट, बड़ी स्क्रीन और ज़्यादा फायदे
गुरुग्राम, 29 जनवरी 2026: भारत के अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने अपने ‘मेड फॉर इंडिया’ प्लस (PLUS) कैंपेन की घोषणा की है। यह खास पहल भारतीय उपभोक्ताओं के लिए टीवी खरीदने के अनुभव को और भी फायदेमंद बनाती है। इस कैंपेन के तहत बड़ी स्क्रीन, स्मार्ट विजन एआई तकनीक, फ्री टीवी चैनल्स, एक्सटेंडेड वारंटी और आसान फाइनेंस विकल्प एक ही पैकेज में मिलेंगे। यह भविष्य की ज़रूरतों के लिए तैयार समाधान देने की सैमसंग की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
यह कैंपेन लगातार 19 वर्षों से दुनिया के नंबर-1 टीवी ब्रांड के रूप में सैमसंग की लीडरशिप पर आधारित है। यह ऑफर सैमसंग के नियो QLED, OLED और क्रिस्टल UHD टीवी रेंज पर उपलब्ध होगा। इसके तहत उपभोक्ताओं को ‘सैमसंग टीवी प्लस’ के ज़रिये 150 से ज़्यादा नेशनल और इंटरनेशनल फ्री चैनल्स मिलेंगे। इनमें मनोरंजन, फिल्में और खबरें बिना किसी सब्सक्रिप्शन या डाउनलोड के देखी जा सकेंगी।
ये टीवी बड़ी स्क्रीन पर सजीव व्यूइंग अनुभव देते हैं। सैमसंग विजन एआई तकनीक के ज़रिये पिक्चर क्वालिटी को स्मार्ट तरीके से बेहतर बनाया जाता है। साथ ही, इनमें 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड का सपोर्ट मिलेगा, जिससे आपका टीवी सालों-साल नए फीचर्स के साथ काम करता रहेगा।
सैमसंग इंडिया के विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के सीनियर डायरेक्टर विपलेश डांग ने कहा, “‘मेड फॉर इंडिया’ प्लस (PLUS) कैंपेन भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद और उनकी उम्मीदों की हमारी गहरी समझ का नतीजा है। आज के खरीदार सिर्फ शानदार पिक्चर क्वालिटी ही नहीं, बल्कि टिकाऊपन, स्मार्ट अनुभव और भरोसेमंद सर्विस भी चाहते हैं। प्लस के ज़रिए हमने इनोवेशन, सुविधा और भरोसे को एक साथ पेश किया है, जिससे प्रीमियम टीवी का अनुभव अब हर घर के लिए आसान हो गया है।”
इस इकोसिस्टम के तहत ग्राहकों को बेहतर सर्विस के लिए ‘सैमसंग केयर+’ की सुविधा मिलेगी, जिसमें 5 साल तक की वारंटी शामिल है। मात्र 599 रुपये से शुरू होने वाली 2 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी भी इसका हिस्सा है, जिसे सैमसंग के देशभर में फैले सर्विस नेटवर्क और 100% असली पार्ट्स का सपोर्ट प्राप्त है।
इसके साथ ही ‘सैमसंग फाइनेंस+’ के ज़रिये पेपरलेस और आसान फाइनेंस विकल्प दिए जा रहे हैं, जिनमें 0% ब्याज वाले प्लान भी शामिल हैं। यह सरल प्रक्रिया ग्राहकों के लिए खरीदारी को बेहद सुगम बनाती है।
सैमसंग ने एआई फीचर्स, लंबे समय तक सॉफ्टवेयर अपग्रेड और डेटा सुरक्षा के लिए ‘सैमसंग नॉक्स वॉल्ट’ जैसी तकनीक को शामिल कर ग्राहकों के निवेश को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाया है। यह पहल भारतीय परिवारों को लंबे समय तक फायदा देने की सैमसंग की सोच को दर्शाती है और भारतीय टीवी बाजार में कंपनी की पकड़ को और मज़बूत करती है।



