धर्म- समाज
सेवा पत्रकारिता के लिए सम्मानित किए गए वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र उपाध्याय
सूरत । श्री सालासर हनुमान सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री गौ कथा मे सुरत के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र प्रताप उपाध्याय को समिति के उपाध्यक्ष दामोदर गौड सम्मान पत्र ओर गौ साहित्य प्रदान कर सम्मानित किया।
परम गौ कथाकार पूज्य कपिला दीदी की सूरत मे अयोजित कथा मे कलम की सेवा पत्रकारिता के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है।
यहा उल्लेखनीय है कि राजेन्द्र उपाध्याय को समय समय पर सामाजिक संस्थानों ने सम्मानित किया है। वे भारतीय पत्रकार संघ दक्षिण गुजरात के मंत्री भी है।