
धर्म- समाज
अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन सूरत का सेवा प्रकल्प
सूरत। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन गुजरात प्रदेश के अंतर्गत सूरत इकाई द्वारा सचिन क्षेत्र में कनकपुर कनसाड में अंतिम क्रिया की एवं पूजन सामग्री की दुकान बिना लाभ कमाए राहत दर पर रविवार को शुरू की गई। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री संजय बंसल, प्रदेश मंत्री बसंत खैतान, संपर्क प्रमुख जी.जी.राठी, डॉ.बी.एम.गुप्ता, शंभु मलिक, बनवारी कापडिया, सूरत के कोषाध्यक्ष रिंकु गुप्ता सहित काफ़ी संख्या में समाज के अग्रणी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि अभी आसपास के गांव वालों को सामग्री लेने सूरत के नवसारी बाजार आना पड़ता है। जिसमे समय भी बहुत लगता है।