आप को झटका : महेश सवाणी और लोक गायक विजय सुंवाला ने पार्टी छोड़ी
नीलम और विजय सुंवाला भाजपा में शामिल
गुजरात में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव से दस महीने पहले बड़ा झटका लगा है। सूरत के उद्यमी व समाज सेवी महेश सवाणी सहित लोकगायक विजय सुंवाला व अहमदाबाद शहर उपाध्यक्ष नीलम व्यास ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। लोक गायक विजय सुंवाला और नीलम व्यास ने झाड़ू का साथ छोड़कर कमल थाम लिया है।
महेश सवाणी ने फिलहाल राजनीति से संन्यास ले रहे हैं लेकिन उनके आने वाले दिनों में घर लौटने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी के भीतर आंतरिक विवाद चरम सीमापर है। गायक विजय सुंवाला का आप के प्रति मोहभंग हुआ। । कल इस्तीफा देने वाले सुवाला ने कहा, “मैं गायन पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकता इसलिए मैं पार्टी छोड़ रहा हूं।” लेकिन 24 घंटे के भीतर ही सुंवाला का स्वर बदल गया।
वह समर्थकों के साथ कमलम पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश के नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं अपने घर लौट आया हूं।” मेरी तीसरी पीढ़ी भाजपा से जुड़ी थी। मुझे भी वहीं रहना चाहिए है।
कुछ ही देर बाद सूरत के कारोबारी और आप नेता महेश सवाणी ने भी आधिकारिक तौर पर इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। उनका कहना था कि “मैं अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता सकता,” । पद या मंत्री बनने का मोह नहीं है। अभी मैंने राजनीति से संन्यास लेने का फैसला किया है। कोई दबाव या डर नहीं है।