
श्री श्याम मंदिर पाटोत्सव 5 फ़रवरी को
अखंड ज्योत पाठ, भजन संध्या, पूजा विधान समेत अनेकों कार्यक्रमों का होगा आयोजन
सूरत, वीआईपी रोड वेसु स्थित श्रीश्याम मंदिर, सुरतधाम का पांचवा पाटोत्सव बसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार 5 फ़रवरी को मनाया जायेगा। पाटोत्सव के मौके पर दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन 4 फ़रवरी से किया जायेगा। इस दौरान श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ, भजन संध्या, पाटोत्सव पूजा विधान सहित अनेकों धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा।
दो दिवसीय आयोजन में शुक्रवार 4 फ़रवरी को बाबा श्याम के जीवन चरित्र पर आधारित श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का वाचन दोपहर एक बजे से मंदिर प्रांगण में किया जायेगा। श्री श्याम मंदिर का पाटोत्सव शनिवार, 5 फ़रवरी, बसंत पंचमी के दिन के मनाया जायेगा।
इस दिन सुबह से पाटोत्सव पूजा-विधान किया जायेगा एवं दोपहर को बाबा को राजभोग प्रसाद लगाया जायेगा। इस मौके पर बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद भी परोसा जायेगा।आयोजन में दोपहर तीन बजे से संगीतमय सुन्दरकांड पाठ एवं शाम छः बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।
पांचवें पाटोत्सव के अवसर पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा एवं बाबा श्याम, सालासर दरबार एवं शिव परिवार का आलोकिक श्रृंगार कोलकाता के कारीगरों द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर भक्तों को बाबा का खजाना का वितरण किया जायेगा।