
सूरत : श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के गोवंश सेवार्थ श्री गोकृपा कथा महोत्सव कल से
4 दिसंबर प्रात: 9 बजे श्री कष्टभंजन हनुमानजी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक दत्तशरणानंदजी महाराज की पावन प्रेरणा एवं गो पर्यावरण एवं आध्यात्मिक चेतना पद यात्रा के 10 साल पूरे होकर 11 वें साल में प्रवेश के उपलक्ष ममें आयोजित वेदलक्षणा गोकृपा कथा महोत्सव का आयोजन 4 दिसंबर से 10 दिसंबर 2022 तक शाम 6.30 से रात 10 बजे तक होगा। वेदलक्षणा धाम श्री कृष्णा स्टेलर प्रांगण, देवीकृपा सोसायटी के पास, गोडादरा देवध रोड, सूरत में होनेवाले इस श्री गोकृपा कथा के व्यासपीठ से संत श्री गोपालानंद सरस्वतीजी महाराज श्रोताओं को कथा का रसपान कराएंगे। कल 4 दिसंबर प्रात: 9 बजे श्री कष्टभंजन हनुमानजी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
गोपालानंद सरस्वतीजी महाराज ने बताया कि श्री गोकृपा कथा महोत्सव का मुख्य हेतु गाय माता वास्तविक स्वरूप, आध्यात्मिक स्वरूप, वैज्ञानिक स्वरूप, आर्थिक स्वरूपों को समाज के सामने यथावत रखना। जैसा है स्वरूप है वैसा रखना इस कार्यक्रम का मूल उद्देश है। भारतीय परंपरा में , भारतीय अर्थ व्यवस्था में, संस्कृति में, भारतीय कृषि में, भरतीय शिक्षा में आज से 50 साल पहले तक गाय माता की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका थी।
उन्होंने कहा कि आधुनिकता के प्रभाव से विदेशी संस्कृति परंपरा के आगमन से और भारतीय शिक्षा प्रणाली में आयी विकृति के कारण गाय माता का संबंध हमारे परंपरा से हमारी व्यवस्था से कट जाएगा। जिससे गाय माता की संख्या में कमी आयी। भोजन प्रणाली में भी बदलाव आया है। पत्रकार वार्ता के दौरान संदीप पोद्दार, मंगलभाई, लालसिंह राजपुरोहित, घनश्यामभाई, तुलसीभाई सहित मान्यवर उपस्थित रहे।