
सूरत
श्रीरामजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: कपड़ा मंडी में फोस्टा लगाएगी 5 हजार ध्वज
सूरत। भगवान प्रभु श्रीरामजी के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में शनिवार 13 जनवरी 2024 को शाम 7 बजे फोस्टा द्वारा सूरत के कपड़ा मार्केटो को आमंत्रण पत्रिका एवं मार्केटो में लगाने के लिए ध्वज दिये गए। जिसमें सूरत टेक्सटाइल मार्केट से मिलेनियम मार्केट और आदर्श 1 मार्केट में फोस्टा टीम द्वारा जाकर मार्केट के पदाधिकारियों को ध्वज एवम आमंत्रण पत्रिका पीले चावल के साथ दिए गए।
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने सभी से निवेदन किया है कि हमें भगवान प्रभु श्रीरामजी के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के इस महा अभियान का हिस्सा बन पूरा कपड़ा बाजार राम मय, रामधुन की एक अलंकार बने।
फोस्टा द्वारा सूरत शहर के सभी कपड़ा मार्केट को बड़ी एवम छोटी ध्वजा भेजी जाएगी। साथ ही समग्र कपड़ा मार्केट एरिया में करीब 5000 ध्वज फोस्टा टीम द्वारा लगाए जायेंगे।