धर्म- समाजसूरत

श्री शक्तिधाम सेवा समिति दवारा महाशक्तियों के साथ सतियों का मिलन का भव्य आयोजन 20 अगस्त को

21 देवी-देवताओं के भव्य मंडप सजाए जाएंगे

सूरत। श्री शक्ति धाम सेवा समिति, सूरत दवारा आगामी 20 अगस्त 2025, बुधवार को 12: 30 बजे महा शक्तियों के साथ सतीयों का मिलन” का भव्य आयोजन YPD कन्वेंशन हॉल, इमस रोड, सूरत में किया जाएगा। इस अवसर पर गणेश जी श्री रानी सतीजी, श्री मादल सती दादीजी श्री नान सती दादीजी श्री धोनी सती दादीजी श्री चावो वीरो दादीजी श्री खेमी मोली सती दाटीजी सहित कुल 21 देवी-देवताओं के भव्य मंडप सजाए जाएंगे। श्रद्धालु यजमान अपने-अपने देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करेंगे।

अध्यक्ष हरेन्द्रप्रसाद सराफ व उपाध्यक्ष गोपाल कोटरीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में महामंगल पाठ का वाचन सौरव मधुकर एवं केशव मधुकर द्वारा किया जाएगा तथा कोलकाता की टीम नृत्य-नाटिका का मंचन करेगी। मंत्री मरारीलाल सुरेका व उपाध्यक्ष रतनलाल दारुका ने बताया कि दादी का दरबार सजाने हेतु कोलकाता से विशेष कारीगर आमंत्रित किए गए हैं, जबकि पुष्प सज्जा हेतु फूल बैंगलौर और कोलकाता से मंगवाए जाएंगे।

कोषाध्यक्ष अजय पाटोदिया व उपसचिव अनूप जालान ने बताया कि वर्ष 2024-25 में समिति ने सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं, जिनमें आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई में सहयोग, गरीब रोगियों को दवा उपलब्ध कराना, निशुल्क हेलमेट वितरण, वृक्षारोपण, अन्नदान, शिक्षा सहयोग, मंदिर में लिफ्ट की व्यवस्था, अमावस्या एवं शनिवार को जरूरतमंदों को भोजन वितरण, राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था तथा पिछले 22 वर्षों से संचालित होमियोपैथिक औषधालय का विस्तार शामिल है।

उपाध्यक्ष विश्वनाथ पचेरिया व सुभाष टिबरेवाल ने बताया कि धार्मिक क्षेत्र में नवरात्र स्थापना, गणगौर उत्सव, हनुमान जयंती पर सुंदरकांड, श्रावण माह में दादीजी सिंघारा-झूलन उत्सव व कांवड यात्रा, जन्माष्टमी, भादी अमावस्या, गणेश उत्सव, दीपावली अन्नकूट, दादी जन्मोत्सव, पाटोत्सव, श्री श्याम निशान यात्रा, फागोत्सव, होलिका दहन, शिवरात्रि रुद्राभिषेक सहित वर्षभर अमावस्या, पूर्णिमा, एकादशी और दादी नवमी पर भजन-कीर्तन एवं छप्पन भोग जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। समिति के सूरज जालान, नंदकिशोर जालान, सूरज जालान, सुरेश जालान, गिरिजाशंकर झुंझनुवाल सभी सनातनियो से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button