बिजनेस

 स्मृति ईरानी ने शिक्षक दिवस पर आज दिल्ली में कैट के नॉलेज मिशन राष्ट्रीय अभियान को लॉंच किया

तेज़ी से बदल रहे देश के व्यापारिक परिदृश्य में देश भर के व्यापारियों को भी अपने वर्तमान बिसनेज मॉडल को डिजिटल तकनीक और आधुनिक बनाने की बड़ी ज़रूरत है और इस हेतु कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ ( कैट) द्वारा आज शिक्षक दिवस पर देश भर में कैट इंडिया नॉलेज मिशन के राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत किया जाना बड़ा ही सराहनीय कार्य है “- यह कहते हुए केंद्रीय मंत्री  स्मृति ईरानी ने आज नई दिल्ली में कैट के इस राष्ट्रीय अभियान को लॉंच किया। जिसके ज़रिए कैट दिल्ली सहित देश भर के व्यापारियों को अपने व्यापार को उच्च तकनीकी, आधुनिक एवं डिजिटल टेक्नॉलजी को अपनाने पर शिक्षित एवं प्रेरित किया जाएगा।

कैट ने अभियान का मुख्य फ़ोकस युवाओं एवं महिलाओं को उद्यमी बनाने पर रखा है। यह अभियान ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन वर्क्शाप, सेमिनार एवं कार्यशालाओं द्वारा देश भर में चलाया जाएगा ।

इस कार्यक्रम में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री विपिन आहूजा, प्रदेश महामंत्री श्री देवराज बवेज़ा, आशीष ग्रोवर एवं सतेंद्र वधवा सहित बड़ी संख्या में दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेता मौजूद थे ।

श्रीमती स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम में शामिल व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान से देश के व्यापारी वर्ग को जोड़ने देश का व्यापार एवं अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि उपभोक्ताओं के साथ व्यापारियों का आपसी समन्वय भी बडेगा।

उन्होंने कहा की युवाओं एवं महिलाओं को उद्यमी बनाने की कैट की सोच बहुत बड़ी है क्योंकि जहां युवा देश का भविष्य हैं वहाँ महिलाओं से बेहतर कोई मैनेजमेंट गुरु नहीं हो सकता और इस सोच से देश के व्यापार एवं अर्थव्यवस्था दोनों मज़बूत होंगी।

उन्होंने यह भी कहा की भारतीय व्यापारी पूरे विश्व में सबसे अधिक कर्मशील है और बदली व्यापारिक परिस्थितियों में व्यापार करने के पुराने ढंग को बदल कर आधुनिक परिवेश में ढालने से व्यापारियों के व्यापार में तो वृद्धि होगी ही बल्कि व्यापार करने में ज़्यादा आसानी होगी।

उन्होंने कहा कि कैट द्वारा आज से शुरू किया गया नॉलेज मिशन अभियान वक़्त की ज़रूरत है जिसके ज़रिए व्यापारियों को बताया जा सके की क्यों उन्हें अपने व्यापार के ढाँचे में परिवर्तन की आवश्यकता है।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने इस मिशन के बारे में बताते हुए कहा की पिछले कुछ वर्षों में विदेशी ई कामर्स कंपनियों एवं बड़ी कोरपोरेट कंपनियों ने एक सोची समझी योजना के तहत तरह तरह के हथकंडे अपनाते हुए देश के रिटेल व्यापार पर अपना क़ब्ज़ा जमाने तथा अपनी मोनोपॉली बनाने के कुत्सित प्रयास शुरू किए हैं जिसका बेहद बुरा असर व्यापारियों के व्यापार पर पड़ा है।

देश के रिटेल व्यापार को इस अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचाने तथा व्यापारियों का व्यापार व्यापारियों के हाथ में ही रहे, इस दृष्टि से युवाओं एवं महिलाओं को केंद्र में रखते हुए यह नॉलेज मिशन शुरू किया है जिसमें व्यापार में आधुनिकीकरण क्यों ज़रूरी है , व्यापार में कम्प्यूटर के उपयोग एवं डिजिटल पेमेंट को क्यों अपनाया जाए, उपभोक्ता की पसंद को देखते हुए दुकान को शोरूम में क्यों परिवर्तित किया जाए, व्यापारियों को बाज़ार की माँग के अनुसार किस सामान का ज़्यादा स्टॉक रखना चाहिए।

दुकान में डिस्प्ले, शेल्फ विंडो एवं साइनिज का क्या महत्व है, व्यापारियों को अपने ग्राहकों से किस प्रकार का संबंध रखना चाहिए, वर्तमान संदर्भ में सोशल मीडिया का उपयोग अन्य कामों की बजाय अपने व्यापार में वृद्धि करने पर किया जाए, कर एवं अन्य क़ानूनों का समय पूर्व पालन क्यों आवश्यक है, दुकान की अधिकतम सुरक्षा किस प्रकार से की जाए आदि जैसे विषयों पर ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन दोनों तरीक़े से जानकारी प्रमुख रिटेल विशेषज्ञों एवं अनुभवी लोगों द्वारा दी जाएगी।

खंडेलवाल ने बताया की इस विशिष्ट कार्यक्रम के विभिन्न मोडयूल लगातार बनाने के लिए कैट ने शैक्षिक टेक्नॉलजी की विख्यात कंपनी ग्रैपोस एड़ूटेक को जोड़ा है । इस अभियान के ज़रिए समय समय पर व्यापार से संबंधित विषयों एवं क़ानून आदि पर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों, अधिसूचनाओं आदि का निरंतर अप्डेट दिया जाएगा ।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया ने बताया की इस प्रकार का पहला अभियान कैट ने कैट रिटेल स्कूल की शृंखला के माध्यम से वर्ष 2012 में शुरू किया गया था और वर्ष 2017 तक के पाँच वर्षों में कैट ने देश भर में 50 हज़ार से ज़्यादा कार्यक्रम आयोजित किए थे जिसके माध्यम से व्यापारियों को शिक्षित किया गया था । ऐसे कार्यक्रमों में देश भर के लाखों व्यापारी जुड़े और उन्होंने अपने व्यापार में बड़े परिवर्तन किए जिसका सकारात्मक लाभ व्यापारी समुदाय को मिला ।

भरतिया ने बताया की दिसम्बर , 2022 तक देश भर में ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन के ज़रिए कैट ने 5 हज़ार कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है । इस अभियान में देश भर के 40 हज़ार से ज़्यादा व्यापारी संगठन जुड़ कर इस अभियान को गति प्रदान करेंगे । सभी राज्यों में इस अभियान को सुचारु रूप से चलाने के लिए कैट प्रत्येक राज्य में ट्रेन द ट्रेनर कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसके ज़रिए हर राज्य के कोने कोने में इस अभियान को तेज़ी से चलाया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button