
सूरत
उधना-मडगांव के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
गणपति उत्सव के अवसर पर रेल प्रशासन ने उधना-मडगांव के बीच चार स्पेशल ट्रेन ट्रिप चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 27 और 29 अगस्त को चलाई जाएगी। साथ ही ट्रेन मडगांव से 10.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 5.00 बजे उधना पहुंचेगी। जबकि 28 और 30 अगस्त को उधना से दोपहर 3.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 9.30 बजे पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, पोहा, मडगांव, खेड़, चिपलून सहित स्टेशनों पर रुकेगी। इसी तरह रेलवे प्रशासन ने अगले 6 महीने के लिए प्रायोगिक मानकों पर अहमदाबाद-पुरी ट्रेन को नुआपाड़ा स्टेशन पर टॉपेज दिया है।