प्रखर वक्ता एवं राजनैतिक विश्लेषक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ 17 सितम्बर को सूरत में
सूरत। श्री माहेश्वरी समाज सूरत एवं श्री रामकृष्ण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 17 सितंबर 23 को संजीव कुमार आडिटोरियम, पाल सूरत में आयोजित राष्ट्र की चुनौतियां एवं सत्ताएं विषय पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत, चिंतक, प्रखरवक्ता एवं राजनैतिक विश्लेषक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ अपनी ओजस्वी वाणी एवं दमदार भाषण से फिर एक बार सूरत में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं।
इस कार्यक्रम के संयोजक सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र साबू एवं सूरत जिला माहेश्वरी सभा के सचिव श्री अतिन बाहेती ने बताया कि श्री कुलश्रेष्ठ को सूरत के श्रोताओं से अभूतपूर्व प्रेम के कारण वे रविवार 17 सितम्बर को संजीव कुमार आडिटोरियम,पाल में दो वर्ष के अंतराल के बाद फिर से अपनी ओजस्वी वाणी से श्रोताओं को सम्बोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शहर की कई सामाजिक संस्थाओं के सदस्य, प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक, वरिष्ठजन आदि मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्वश्री गिरधारी साबू, रामसहाय सोनी,मुरली लाहोटी, टीकम असावा, नारायण पेड़ीवाल, महेश खटोड़ सुनील माहेश्वरी,दिनेश राठी, सतीश कोठारी, दीपक काबरा, चन्द्रशेखर राठी , रितेश भूतड़ा,सुनील जागेटिया, रविन्द्र देवपुरा आदि कार्यकर्ताओं की टीम प्रचार-प्रसार में अपना योगदान दे रही है।
सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मिडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इस बार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं एवं महिलाओं को उनके अनुभवों का लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रवेश सिर्फ प्रवेश पत्र के माध्यम से ही होगा जो निर्धारित स्थानों पर आज से उपलब्ध होंगे।