
शिक्षा-रोजगार
अग्रवाल विद्या विहार के छात्र का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स-2022 में नाम दर्ज
अग्रवाल विद्या विहार, सूरत के कक्षा Sr.K.G.के छात्र वेदांत मित्तल ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स-2022 में नाम दर्ज करा कर अपनी जगह बनाई है। 5 साल की उम्र में सेडान और एसयूवी सहित विभिन्न प्रकार की कारों के विभिन्न भागों के कार्यों को पहचानने और समझाने के लिए उनकी सराहना की जाती है।
उन्हें कारों का अपार ज्ञान रखने के लिए पहचाना गया है । अग्रवाल विद्या विहार गर्वांवित होते हुए उसकी उपलब्धि पर उसे प्रसंशा प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहन प्रदान करता है।