
शिक्षा-रोजगार
गोगुन्दा राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया पूर्ण
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। राजकीय महाविद्यालय में आज छात्र संघ चुनाव 2022 के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हुई।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव , चारों ही पदों के लिए दो दो प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किए। नामांकन की जांच केC पश्चात सभी नामांकन वैध पाए गए।
कल 23 अगस्त को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी।मतदान 26 अगस्त 22और मतगणना 27 अगस्त 22 को होगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ सबा अगवानी और प्राचार्य डा एन के झा ने कहा की चुनाव में लिंगदोह समिति की सिफारिशों और राज्य सरकार के आदेशों की पूर्ण पालना करवाई जा रही है। इस हेतु स्थानीय प्रशासन और पुलिस का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है।