
खेल महाकुंभ कराटे प्रतियोगिता में न्यू मॉडल स्कूल के छात्र चमके
शितल कुणकर्णी सहित आठ छात्राओं ने जिला स्तर पर जीता गोल्ड मेडल
सूरत। खेल महाकुंभ 2022 में पिछले 25 और 26 को उमरा में कराटे प्रतियोगिता में डिस्ट्रीक्ट लेवल कराटे चैम्पियनशिप में कृणाल सूरती सर के और छात्रों द्वारा अच्छे प्रदर्शन से नायक काव्या, मन्सूरी फरहत, कुलकर्णी शितल, जरीवाला केशवी, परमार रिया, जाधव खुशी, मन्सूरी महक और मोतिवाला फुंकरान कुल 8 छात्राओं ने गोल्ड मेडल जीता।
मित्तल रिया को सिल्वर मेडल, सोनवणे रिया ब्रॉझ मेडल, धिल्लोन हरमिंदरकोर डॉ जीनल मिस्त्री ब्रॉझ मेडल, मोतिवाला अदनान और राज मुज्जमिल को सिल्वर मेडल, वसावा विमलेश को ब्रॉझ मेडल कुल 8 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉझ मेडल जीतने में सफलता मिली है।
सभी छात्रों को कृणाल सूरती सर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अब विजेता कराटे खिलाड़ी अगले मई माह में होने वाले स्टेट लेवल के खेल महाकुंभ में हिस्सा ले रहे है। उन्होंने शिहान जीतेंद्र सूरती सर जो डिस्ट्रीक्ट कराटे एसोसिएशन ऑफ सूरत के प्रमुख है, उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी।