रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को मिली सफलता
सूरत: सीबीएसई द्वारा मार्च 2024 में कक्षा-10 की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल के कुल 174 छात्रों ने भाग लिया था। सीबीएसई द्वारा घोषित परिणाम में कुल 34 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है तथा 72 से अधिक विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
विद्यालय की मेधावी छात्रा मरजी कोलाह, सौम्या झा एवं दिशा त्रिवेदी ने 96.80% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बोर्ड में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने में विद्यालय के मेहनती शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहा। स्कूल के संस्थापक रामजीभाई मांगुकिया, स्कूल के उपाध्यक्ष जिग्नेशभाई मांगुकिया, प्रबंध निदेशक किशनभाई मांगुकिया ने बच्चों को मिठाई और फूल देकर बधाई दी और भविष्य में बेहतर प्रगति की कामना की।
स्कूल के ट्रस्टी ईश्वरभाई मांगुकिया और गिरधरभाई असोधरिया ने छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही स्कूल कैंपस डायरेक्टर आशीषभाई वाघानी और सीबीएसई प्रिंसिपल तुषार परमार ने छात्रों और अभिभावकों द्वारा दिए गए सहयोग की सराहना की और बच्चों और अभिभावकों को बधाई दी।