सूरत
सूरत : 38 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 12 मंजिला पुलिस आयुक्त कार्यालय-2
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के हाथों से पुलिस आयुक्त कार्यालय-2 का ई- भूमिपूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री और भारत पर शासन के 23 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विकास सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर महात्मा मंदिर से राज्य की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का भूमिपूजन – लोकार्पण किया गया। जिसमें सूरत के अठवालाइन्स स्थित पुराने पुलिस मुख्यालय में 38 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुलिस आयुक्त कार्यालय-2 का ई-भूमिपूजन सूरत पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गहलोत की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
पुलिस कमिश्नर ऑफिस-2 की बिल्डिंग में बेसमेंट, पार्किंग समेत आधुनिक सुविधाओं से लैस 12 मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाबांग ज़मीर, एच.आर. चौधरी, के.एन. डामोर, विजयसिंह गुर्जर, हेतल पटेल सहित डीसीपी, एसीपीओ व पुलिसकर्मी मौजूद थे।