सूरत

सूरत : शहर में धूमधाम से मनाया गया 74 वा गणतंत्र दिवस

सामाजिक, शैक्षणिक संस्था और सोसाइटी में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

शहर में सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाएं और सोसाइटी में 74 वा गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

उमरा पुलिस स्टेशन में 74 वा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झंडारोहण के साथ ही राष्ट्रीयगान किया गया। जिसमे उमरा पुलिस के पी आई ए.एच. राजपूत व समस्त पुलिस स्टाफ व लॉयन्स क्लब के भाई बहनों तथा पुलिस स्टेशन के एफओपी मेम्बर उपस्थित रहे।

सिंधु सेवा समिति स्कूल अड़ाजण में मनाया गया गणतंत्र दिवस 

74 वें गणतंत्र दिवस पर सिंधु सेवा समिति स्कूल अड़ाजण में बड़े धाम धूम से मनाया गया। समिति के चैयरमेन प्रतापसिंह कमलाणी द्वारा राष्ट्रध्वज लहराकर सलामी दी। स्कूली बच्चों द्वारा परेड और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए। इस मौके पर समाज के अग्रणी ,उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता स्कूल के ट्रस्टी गण स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।

सूरत सिन्धी पंचायत सूरत के प्रमुख  वासुदेव गोपलाणी ,मंत्री घनशयाम खट्टर, नानकराम,शोभाराम गुलाबानी, उद्योगपति शंकर उत्तमचंदानी, कनाईलाल गोकलानी, सूरत सिन्धी क्लॉथ एससोसियेशन के प्रमुख गुरमुख कुंगवाणी, निर्मल मोटवाणी,प्रताप गोपलाणी,राधुभाई, श्याम दासानी महिला सुनीता गुरबाणी आदि मौजूद रहकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

राजहंस ग्रांडेजा परिवार वेसू में मनाया गया गणतंत्र दिवस

26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस  का उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास और एकता के साथ राजहंस ग्रांडेजा प्रांगण में समस्त ग्रांडेजा परिवार के साथ मनाया गया।  सबसे पहले ग्रांडेजा के सभी सीनियर सिटीजन के द्धारा ध्वजारोहण किया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। ग्रांडेजा के सभी वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत एवं पुरानी कोर कमेटी के सदस्यों का स्वागत किया गया।

महिलाओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। ध्वजा रोहण के बाद अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई थी। राजहंस ग्रांडेजा कोर कमेटी के सभी मेंबर ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button