सूरत : प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर कर दी हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार
मेहुल सोलंकी रत्नकलाकार का काम करता था
शहर के वराछा स्थित माधवपार्क सोसायटी में चचेरी बहन अकेली होने से वहां रूकी प्रेमिका से मिलने युवक गया था। युवक को प्रेमिका के भाई ने बंद रूम में पकड़ लिया था। इसके बाद उसके चचेरे भाई और चाचा के साथ मिलकर उसे बेल्ट, रस्सी और डंडे से पीटने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच की। इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वराछा पुलिस ने हत्या के आरोपी युवती के भाई शक्तिसिंह बारिया ने उसके चाचा महिपत बारिया और महिपत गोहिल को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका ने अपने प्रेमी मेहुल को मिलने के लिए बुलाया था। तब प्रेमिका का भाई आ जाने से मेहुल की जमकर पिटाई कर दी। मेहुल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तीनों जनों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। मूल रूप से भावनगर का रहने वाला और वराछा के गीतानगर में रहने वाला 24 वर्षीय मेहुल सोलंकी रत्नकलाकार का काम करता था।