सूरत : यूट्यूब पर वीडियो देखकर युवक एटीएम तोड़ने कुल्हाडी लेकर पहुंचा, जानें फिर क्या हुआ ?
हम हमेशा सूनते आए है कि किसी शातिर द्वारा यूट्यूब या किसी क्राइम सीरियल देखकर अपराध को अंजाम दिया हो। ऐसा ही एक मामला सूरत में सामने आया है। जिसमें एक युवक यूट्युब पर वीडियो देखने के बाद कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और एमटीएम तोड़ने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।
वराछा एके रोड पर स्थित सौराष्ट्र पाटीदार वाडी के सामने एसबीआई बैंक के एटीएम में चोर घुसा था। बैंक के एटीएम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा में पूरी घटना कैद हो गई थी और इसकी जानकारी महाराष्ट्र के पूने स्थित बैंक कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने तत्काल सूरत सिटी पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिससे वराछा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस पहुंची तब चोर कुल्हाडी से एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहा था।
जिससे पुलिस ने चोर वराछा एके रोड पाटीचाल में रहनेवाला और मूल यूपी के प्रतापगढ जिला हाजीराही निवासी बबलू पारसनाथ वर्मा को रंगेहाथ धर दबोचा। इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि बबलू विवाहित है और उसकी पत्नी वतन में रहती है। एम्ब्रोयडरी काम करने वाला बबलू बेरोगजार होने से आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रहा था। उसने यूट्युब पर वीडियो देखकर एटीएम तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन एटीएम तोड़ने से पहले ही रंगेहाथ पकड़ा गया। जिससे एटीएम की नकदी 20.94 लाख रूपये बच गए।