सूरत

सूरत : आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत ने धूमधाम से मनाया फाल्गुन महोत्सव

सामाजिक व राजनीतिक व प्रशासनिक अधिकारियों का उत्सव में संगम देखने को मिला

सूरत। देश में होली का त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया जाता हैं। इस पर्व से सूरत वासी कैसे पीछे रह सकते है,क्योंकि टेक्सटाइल से पूरा देश जुड़ा हुआ हैं। इस होली के फागुन उत्सव में आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत में हर साल की तरह इस साल भी काफी धूम धाम से इस पर्व को मनाया गया। मुख्य रूप से इस पर्व का महत्व आपस में मिल जुलकर प्रेम , सौंदयर्भ , संबंध को बढ़ाना है। सभी सामाजिक व राजनीतिक व प्रशासनिक अधिकारियों का इस उत्सव में संगम देखने को मिला।

इसके साथ ही व्यापारी भाई ने मिलकर खूब फूलों की होली खेली और धमाल मचाया और इसके साथ आनंद लेते हुए नाच गा के समा को बदल दिया और करीब 800 से 1000 लोग करीब उपस्थित थे। आज ही की दिन आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री का जन्मदिन भी था जिसको सभी ने कैक काटने के बाद शुभेच्छा दी।

इस कार्यक्रम में महामंत्री किशोर बिंदल, नारकोटिक्स राजस्थान के निर्देशक घनश्याम सोनी, राजपूत समाज से विक्रमसिंह शेखावत, साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स सभी पदाधिकारी, अनिल अग्रवाल (विपुल साड़ी) , सुभाष जी (सुभाष साड़ी),  ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी , आदर्श रामलीला ट्रस्ट के पदाधिकारी, अग्रवाल विद्या विहार के अध्यक्ष सुभाष बंसल, राजपूत समाज के अध्यक्ष श्री प्रदुम्न जाडेजा, आगरा मंडल के पदाधिकारी पंकज गोयल , Sgtta के सुनील जैन व सचिन अग्रवाल और Akas के सभी सदस्य, और अन्य समाज से सभी लोग एकत्रित हुए। व प्रशासनिक अधिकारी भी इस उत्सव में सभी का संगम देखने को मिला।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button