
सूरत
सूरत : बालाजी मार्केट में टैक्सटाइल सुरक्षा एप को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
साकेत (सेवा ही लक्ष्य) अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर अग्रसर है। सेवा के इस क्रम में पुलिस प्रशासन के द्वारा बनाये गये टैक्सटाइल सुरक्षा एप का विधिवत शुभारम्भ बालाजी मार्केट में सलाबतपुरा पी आई रबारी व सांवर प्रसाद बुधिया के मार्गदर्शन में किया गया।
इस एप में व्यापारी, ग्रे दलाल, फीनिश एजेन्ट व दलाल, एम्बोयडरी दलाल,यार्न दलाल, मार्केट प्रोपर्टी दलालों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। जिससे कपड़ा बाज़ार में होने वाली चिटींग पर अंकुश लग पायेगा ।
इस अवसर पर साकेत ग्रुप के खेमकरण शर्मा , कैलाश हाकिम, दिनेश कटारिया व अन्य बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।