गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के करीब आधा दर्जन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है। जिससे प्रत्याशी व उनके समर्थक आज फार्म भरने के लिए होड़ लगी। वहीं, जिनके फॉर्म भरे जा चुके हैं। ऐसे उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिए रैलियों का आयोजन किया गया है।
सूरत की वराछा रोड विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कुमार कानानी घोड़े पर सवार होकर फॉर्म भरने निकले हैं। ‘बीजेपी जीतेगी’ के नारे के साथ फॉर्म भरने निकले कुमार कानानी ने जीत का भरोसा जताया है।
गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को और 93 सीटों के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। गुजरात में विधानसभा चुनाव में इस बार बराबरी की संभावना जताई जा रही है। यानी बीजेपी कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी एडी चोटी का जोर लगा रही है।