सूरत ब्राह्मण समाज ट्रस्ट ने निकाली कावड़ यात्रा
दक्षेश्वर महादेव मंदिर में शिव जी का तापी जल से अभिषेक किया
सूरत ब्राह्मण समाज ट्रस्ट की भव्य कावड़ यात्रा सोमवार सुबह निकाली गई। यह कावड़ यात्रा ट्रस्ट की 13वी कावड़ यात्रा थी। सभी कावड़िये प्रातः उधना स्थित विनय शुक्ला एडवोकेट के निवास स्थान पर एकत्रित हुए जहां पर भगवान शिव की आरती करके उन्होंने कावड़ भरने के लिए जहांगीरपुरा स्थित कुरुक्षेत्र महादेव के घाट की तरफ कूच किया।
तापी के जल से सभी ने वहां से अपनी कांवड़ भरी तथा नाचते गाते हुए लम्बी यात्रा करके सेवा हॉस्पिटल के पास स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां सभी ने शिव जी का तापी जल से अभिषेक किया। कावड़ यात्रा के दौरान मध्य में सरदार पुल के निकट नाश्ते का कार्यक्रम रखा गया जहां पर सेवा हॉस्पिटल की तरफ से ललित शर्मा ने कावड़ियों की सुजोक थेरेपी से मसाज की। बाद में कावड़िये पुनः विनय शुक्ला के निवास पर विश्राम करके अपने गंतव्य की ओर बढ़े।
इस कावड़ यात्रा को सफल बनाने में ट्रस्ट प्रमुख सुरेन्द्रमणि त्रिपाठी, उपप्रमुख यामिनी उपाध्याय, महामंत्री विजय शुक्ला, कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी, सहकोषाध्यक्ष सज्जन उपाध्याय, छोटू भाई पांडेय, इंद्रमोहन तिवारी, राकेश दुबे, सागर शुक्ला, राकेश दुबे केमिकल, चिंटू भाई दुबे,अजीत मिश्रा, विकास द्विवेदी, नागेश मिश्रा, संजय पांडे, सागर तिवारी,दिलीप रावल एवं भारी संख्या में भोले के भक्त कावड़ लेकर सम्मिलित हुए। आए हुए सभी सदस्यों एवं कांवड़ियों का सूरत ब्राह्मण समाज ट्रस्ट द्वारा आभार व्यक्त किया गया।