सूरत : एसएमए की बैठक में व्यापारिक मुद्दों पर हुई चर्चा
एसएमए से 35 हजार से ज्यादा व्यापारी जुड़े है।
सूरत : एसएमए की बैठक में व्यापारिक मुद्दों पर हुई चर्चा
शहर के सिटीलाइट स्थित माहेश्वरी भवन में सूरत मर्केटाइल एसोसिएशन की 150 वीं साप्ताहिक व्यापारिक बैठक रविवार को आयोजित की गई। इस बैठक में 102 व्यापारी शामिल हुए। वहीं समस्याओं से संबंधित 35 आवेदन पत्र आए, इनमें से दो का समाधान कर दिया गया।
इस बैठक में एसएमए के नरेंद्र साबू ने बताया कि तीन साल पहले 13 व्यापारियों के साथ एसएमए की शुरूआत की गई थी, जो आज वट वृक्ष बन गया है। इसमें 35 हजार से ज्यादा व्यापारी जुड़े है। 300 व्यापारियों की विविध टेक्सटाइल मार्केट में कार्यकारिणी, 200 व्यापारियों का पंच पैनल है। उन्होंने बताया कि तीन सालों में एसएमए ने व्यापारियों के फंसे करोड़ों रूपए समाधान प्रक्रिया के तहत वापस दिलवाएं हैं।
बैठक में कालूपुर कमर्शियल कॉ ऑपरेटिक बैक के पदाधिकारी मुनीर सेठ और किशोर कटारिया ने विवध बचत योजना और लोन योजनाओं के बारे में व्यापारियों को जानकारी दी। साथ ही डॉ देव पड़िया ने लोगों सताने वाला जोड़ों में दर्द और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सहित स्वास्थ्य संबंधित मार्गदर्शन किया। बैठक में संजय अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, राजीव ओमर, दुर्गेश तिवारी, महेश पाटोदिया, संदीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल वसंत महेश्वरी सहित अग्रणियों की उपस्थिति रही।