सूरत : कारोबारियों ने लाभ पांचम पर शुभ मूहुर्त में पूजन कर किया कारोबार शुरू
लाभ पंचमी के दिन भगवान शिव, गणेश और लक्ष्मी की पूजा की
औद्योगिक नगरी सूरत में कारोबार का अलग ही ट्रेंड है। यहां सभी कारोबारी दीपावली के दिन संध्या बेला में पूजन कर अपने प्रतिष्ठान को मंगल करते हैं और 5 दिनों के बाद लाभ पांचम के दिन शुभ मुहूर्त में पूजन कर अपने कारोबार का शुभारंभ करते हैं। इसी क्रम में बुधवार को रिंग रोड स्थित सभी कपड़ा मार्केटों में कपड़ा व्यापारियों ने अपने दुकान खोलकर शुभ मुहूर्त में पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।
इसी तरह सभी उद्यमियों ने अपने-अपने कार्य का शुभारंभ किया। ट्रांसपोर्टरों ने भी शुभ मुहूर्त कर में पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। टेक्सटाइल से जुड़े यूनिट डाइंग-प्रिंटिंग मिलें, मशीनरी उद्योग, एंब्रायडरी एवं लूम कारखाने आदि में भी लाभ पांचम के दिन पूजन कर उद्यमियों ने कार्य प्रारंभ किया।
उल्लेखनीय है कि दिवाली के बाद भारतीय समुदाय लाभ पंचमी त्योहार मनाते हैं। इसे “सौभाग्य पंचमी” या “ज्ञान पंचम” भी कहा जाता है। यह दिवाली के औपचारिक समापन का प्रतीक है। यह शुभ दिन नई शुरुआत, समृद्धि और सफलता का स्वागत करने का अवसर प्रदान करता है। हिंदू पंचांग के कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन लाभ पंचमी मनाई जाती है। लाभ पंचमी का दिन किसी भी नए कार्य के लिए शुभ होता है। बुधवार यानी 6 नवंबर 2024 को लाभ पंचमी मनाई गई।
लाभ पंचमी के दिन भगवान शिव, गणेश और लक्ष्मी की पूजा करने से परिवार में सुख-शांति, समृद्धि और व्यवसाय में उन्नति होती है। चाहे बिजनेस बढ़ाना हो, नया काम शुरू करना हो या बाजार से खरीदारी करनी हो, यह दिन 24 घंटे शुभ रहता है। यह दिन शुभ कार्यों के लिए विशेष दिन है।