सूरत : कैंसर सरवाइवर पेशेंट ने किया रैंप वॉक
सूरत। ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस ग्रुप बी कैग द्वारा रविवार को सिटी-लाइट स्थित माहेश्वरी भवन में एक अनूठा फैशन शो का आयोजन किया गया। बी कैग की संस्थापक पूनम पाराशर जो खुद भी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित रह चुकी है ने बताया कि फैशन शो में कैंसर सरवाइवर पेशेंट के साथ डॉक्टर्स और सोशल लीडर्स ने रैंप वॉक किया। शाम चार बजे से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवल्लन के साथ की गयी। इस मौके पर संजय सरावगी, प्रमोद पोद्दार और संजय जालान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।
बी कैग द्वारा कैंसर पेशेंट के लिए साल भर फ्री कैंप, वर्कशॉप और सेमीनार आदि के साथ कुछ ऐसे प्रोग्राम भी जागरूकता के लिए किये जाते है। कार्यक्रम का संचालन लाइफ स्टाइल एक्सपर्ट डाक्टर मुकेश पाराशर ने किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करना था।
पूनम पाराशर ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो डायग्नोज देरी से होती है और फैल पहले जाती है। इसका इलाज इतना महंगा है कि एक परिवार आर्थिक, शारिरिक और मानसिक रुप से टूट जाता है। महिलाए अक्सर ब्रेस्ट कैंसर के बारे में चर्चा करने से परहेज करती हैं, यह भी इसके एडवांस्ड स्टेज पर जाने का मुख्य कारण है। इसीलिए साल भर वर्कशॉप, सेमीनार, फ्री चेक अप कैंप , सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर के ज्यादा ज्यादा महिलाओं को इस अभियान से जोड़ा जाता है।