बिजनेससूरत

सूरत : सीजीएसटी विभाग ने कपड़ा व्यापारियों की समस्या सूनकर दिए सुझाव

व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए उनका कार्यालय सदैव खुला : कमिश्नर डॉ. मनप्रीत अरोड़ा

सूरत। फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (FOSTTA) द्वारा आज शुक्रवार को फोस्टा कार्यालय में CGST विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित महत्वपूर्ण मीटिंग सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सूरत सीजीएसटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कमिश्नर डॉ. मनप्रीत अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। साथ ही सीजीएसटी, सूरत से जॉइंट कमिश्नर संदीप जी, असिस्टेंट कमिश्नर प्रफुल शर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर कमल अग्रवाल उपस्थित रहे|

बैठक में सूरत कपड़ा मार्केट के व्यापारियों द्वारा GST से संबंधित विभिन्न समस्याओं और चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की गई। विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों के प्रश्नों का समाधान प्रस्तुत किया और जीएसटी प्रक्रियाओं को सरल व पारदर्शी बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी साझा किए।

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि “सूरत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री पूरे देश के लिए एक हीरा है। हमें केवल कर विभाग न समझकर सहयोगी के रूप में देखें। हमारा उद्देश्य व्यापारियों के मन की झिझक दूर करना है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए उनका कार्यालय सदैव खुला रहेगा।

मीटिंग में उपस्थित सीए पेनल व्यापारी मित्रों द्वारा जीएसटी सम्बंधित बाते रखी गई, जिसपर कमिश्नर  द्वारा कहा गया है कि कुछ मुद्दे जीएसटी काउन्सिल सम्बंम्धित है, जिन्हें आप संगठन द्वारा भिजवाए जिससे उन्हें आगे प्रस्तुत किया जा सकेगें।

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बैठक को सार्थक बताते हुए कहा कि इस मीटिंग से व्यापारियों को जीएसटी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं, साथ ही उनके सुझाव और समस्याएं विभाग के माध्यम से सरकार तक पहुंच सकेंगी।

आज की मीटिंग में फोस्टा बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के साथ एसटीटीए से दीपक सेठा, एसजीटीटीए से सुनील जैन के साथ कपड़ा मार्केट के प्रतिष्ठित सुभाष अग्रवाल (सुभाष साड़ी), गट्टूभाई (विशाल साड़ी), अनिल अग्रवाल (विपुल साडी), बृजमोहन अग्रवाल (संगम), तन्मय अगरवाल (सुर्यांस प्रथम), सुभाष खोराडिया (हार्दिक ग्रुप), राकेश रेलन (रूपम हॉउस), सुशिल गरोडिया (रिद्हम फेशन), नितिनभाई (हिमप्रिया सिल्क मिल्स), राजू भाई (युग्बंसल), कविभाई (तरुण फेशन), सुरुचि चौधरी (मुकेश टेक्स ), मित्तल बेन (एम् क्लोथिंग) भूपेंद्रभाई (सिल्क म्युसियम) के साथ कपड़ा मार्केट के पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button