
सूरत: भारत-अफगानिस्तान एशिया कप मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाते पकड़ा गया कपड़ा व्यापारी
भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप मैच में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे अडाजन पाटिया के कपड़ा व्यापारी को लालगेट पुलिस ने गुरुवार देर रात जिलानी ब्रिज से 17 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन के साथ पकड़ा और आईडी व पासवर्ड देनेवाले नानपुरा के सिद्धराज को भगोड़ा घोषित कर कार्रवाई शुरू की थी।
पुलिस सूत्रों को मिली जानकारी के अनुसार लालगेट पुलिस को मिली सूचना के आधार पर गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे रेडीमेड कपड़ा व्यापारी मौलिक गुणवंतलाल शाह (उम्र 34, निवासी बी/501, सूर्यरथ अपार्टमेंट, अडाजन पाटिया) ) को जिलानी ब्रिज, सूरत के पास नंबर 1 चाय केंद्र से गिरफ्तार किया गया था। भारत-अफगानिस्तान के बीच एशिया कप मैच में अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया था। पुलिस ने उससे पिछले मैच में जीते गए 17 हजार रुपये नकद बरामद किए थे। 5 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन और कुल 22 हजार रुपए जब्त।
पुलिस ने उससे पूछताछ की तो नानपुरा के सिद्धराज उर्फ राज संदेरिया ने ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए आईडी व पासवर्ड दिया तो पुलिस ने उसे वांछित घोषित कर आगे की कार्रवाई की।