धर्म- समाज
सूरत : श्री सोमोलाई हनुमान गोशाला में हुआ होली का रंगारंग कार्यक्रम
फाल्गुन मास के दिनों में रविवार को कामरेज निकट श्री सोमोलाई हनुमान गोशाला में फागोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान से आये लवली एन्ड पार्टी व मूलचंद चौधरी पार्टी ने परदेस में राजस्थानी संस्कृति को फिर एक बार अपने रंगारंग राजस्थानी लोक नृत्य,फाल्गुन धमाल गीतके द्ववारा जीवित रखा।
साथ ही गौ पुत्र मित्र मंडल की ओर से लापसी व भंडारे का आयोजन रखे गए। सभी गौ भक्तों ने खूब आनन्द लिया व कार्यक्रम के बाद गों माता को लापसी परोसी गई। इस अवसर पर राधेश्याम अग्रवाल, सज्जन महर्षि,सन्तोष शर्मा, सुमन गाड़ियां, लखी तोदी, प्रदीप बसवाल, संदीप पचभाई,सुरेश अग्रवाल, शिव पंसारी,बबलू अग्रवाल,अनिल गुप्ता,कैलाश अग्रवाल,नारायण शर्मा,गों भक्त अरुण पाटोदिया आदि मौजूद थे।