सूरत
सूरत : रिंग रोड मिलेनियम मार्केट के दंपत्ति ने 8 विवरों को लगाया डेढ़ करोड़ का चूना
सूरत रिंग रोड के मिलेनियम मार्केट के दंपत्ति व्यापारी ने 8 विवरों से डेढ़ करोड़ का कपड़ा का माल ले कर भुगतान किए बिना फरार हो गए हैं। व्यवसायी अंकुर मेहता ने सलाबतपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
जिसके आधार पर पुलिस ने ठगबाज व्यवसायी भौतिक हरसुख सावलिया और उसकी पत्नी कोमल भौतिक सावलिया (दोनों निवासी सौरिन सोसाइटी, कामरेज) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
भौतिक और उसकी पत्नी कोमल ने मिलेनियम मार्केट में भौतिक टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कपड़ा व्यवसाय शुरू किया था। वर्ष 2021 से जून-2022 तक दंपती व्यवसायियों ने 8 विवरों से 1.50 करोड़ रुपए के कपड़े का माल उधार लेकर रुपए का भुगतान नहीं किया।
जांच के दौरान दंपती ने दुकान बंद कर दी और फरार हो गए। व्यवसायी अंकुर मेहता ने सलाबतपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।