सूरत में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। तीन दिनों से लगातार बारिश के साथ शहर से बहने वाली खाडि़यों का जलस्तर बढ़ने से सूरत शहर की सुरत बिगाड़ दी है। बारिश के कारण शहर पानी-पानी हो गया है। मंगलवार को शहर में चार इंच बारिश दर्ज हुई।
रिहायशी इलाकों में खाड़ियों का पानी घुसा
सीमाड़ा खाड़ी ओवरफ्लो होने से सरथाणा, सणिया-हेमाद गांव तो मीठीखाड़ी का पानी बैक होने से गोड़ादरा रोड, परवत गांव और लिंबायत मीठी खाड़ी क्षेत्र खाड़ी बाढ़ की चपेट में आ गया है। यहां पर चार से पांच फीट पानी भर जाने से लोग मुश्किल में हैं। प्रशासन की ओर से उन्हें राहत पहुंचाने का प्रयास किए जा रहे हैं।
टापू में तब्दील हुआ सणिया हेमाद गांव
शहर में भारी बारिश के कारण सणिया हेमाद गांव में फिर पानी भर गया है। हर साल गांव में खाड़ी का पानी भर जाता है। जिससे लोग खफा है। इस गांव में कड़ोद, मांडवी, वालक गांवों का पानी आता है। उपरी क्षेत्र में हुई बारिश का पानी खाड़ी के माध्यम से आता है। ऐसे में हमेशा पानी भरने से खोडियार माता का मंदिर पानी में डूब रहा है। सणिया हेमाद गांव में 7 फीट पानी भर गया। पिछले साल सणिया हेमाद गांव को महानगर पालिका में शामिल किया गया था।
114 छात्रों का दमकलकर्मियों ने किया रेस्क्यू
सरथाणा की आदर्श निवासी हॉस्टल में फंसे 114 छात्रों का मंगलवार को दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू कर उन्हें सरथाणा कम्युनिटी हॉल में पहुंचाया। वहीं, मीठी खाड़ी का पानी भी बैक होने से पुणा-पाटिया से गोड़ादरा रोड़, परवत गांव, मीठी खाड़ी क्षेत्रों से दो से चार फीट पानी भर गया है और लोग मुश्किल में हैं।
वेसू की सड़के तीन दिनों से जलमग्न
शहर का सबसे पॉश इलाका वेसू क्षेत्र जलमग्न हो गया है। वेसू के वीआइपी रोड, भगवान महावीर कॉलेज रोड पर दो से तीन फीट पानी भरा हुआ है। सड़कें नदियां नजर आ रही है और वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है।
जोन बारिश (मिमी में)
सेंट्रल – 92
रांदेर – 97
कतारगाम – 69
वराछा-ए – 72
वराछा-बी – 78
उधना – 108
अठवा – 82
लिंबायत – 71