सूरत

सूरत: श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं भारतीय जैन संघ द्वारा 17 सितम्बर को दिव्यांग सहाय शिविर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित शिविर में लगभग 700 निःशक्तजन लाभान्वित होंगे

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे भगवान महावीर विश्वविद्यालय, ऑडिटोरियम वीआईपी वेसु में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर और अहमदाबाद और भारतीय जैन एसोसिएशन सूरत की संयुक्त पहल और नेहा फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से मेगा दिव्यांग सहाय एवं उपकरण सामग्री वितरण शिविर का उद्घाटन समारोह होगा।

संस्था के अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में निःशक्तजनों को श्रवण यंत्र, ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी उपकरण नि:शुल्क वितरित किये जायेंगे। संस्था के सचिव संजय जैन चावते ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय संत श्री चंद्रनन सूरीश्वरजी महाराज और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्री दर्शनाबेन जरदोश, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सघवी मौजूद रहेंगे। महापौर हेमाली बेन ,

चौरयासी क्षेत्र के विधायक झखना बेन पटेल, नगर भाजपा महासचिव किशोर बिंदल, विकलांग कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्नूभाई टेलर, रेलवे पीसीए सदस्य छोटूभाई पाटिल, श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति अहमदाबाद के अध्यक्ष गौतम जैन और उपाध्यक्ष ललित एम. जैन, बीजेएस काउंसलर प्रदीप सिंघी और महेंद्र गाग, नेहा फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के ललित बोहरा, उद्योगपति कुंज पंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश हकीम, गुजरात बीजेएस अध्यक्ष राजेश सुराणा आदि उपस्थित रहेंगे। प्रोजेक्ट प्रभारी कैलाश जाबक के अनुसार इस दिव्यांग सहाय शिविर से लगभग 700 निःशक्तजन लाभान्वित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button