सूरत : एसजीटीटीए कार्यालय में मनाया गया दीपावली स्नेह मिलन समारोह
खुशियों से खिले चेहरों पर बिखरी दीपावली की रंगीन रोशनी
सूरत। दिवाली की रोशनी से जगमगाए कपड़ा बाजार में 25 अक्टूबर को साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) की ओर से दीपावली स्नेह मिलन समारोह का भावपूर्ण आयोजन एसोसिएशन के रिंग रोड कोहिनूर हाउस स्थित कार्यालय में किया गया। दियों की रोशनी से झिलमिलाए एसजीटीटीए कार्यालय में खुशनुमा माहौल में व्यापारियों ने एक दूसरे से गले मिलकर खुशियां बांटी। इस दौरान लाइट म्यूजिक ने समां को और भी खूबसूरत बना दिया।
समारोह में कपड़ा मार्केट समेत सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को भव्य बना दिया। समारोह में आए अतिथियों एवं एसजीटीटीए परिवार ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया। समारोह में आए प्रतिष्ठित व्यापारियों, संस्थाओं के प्रतिनिधि और अन्य मेहमानों का एसजीटीटीए परिवार की ओर से गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। कपड़ा मार्केट में इस बार दिवाली का सीजन बहुत अच्छा रहा, जिसका प्रभाव आए हुए सभी के व्यापारियों-प्रतिनिधियों एवं मेहमानों के खुशमिजाज चेहरों को देखकर सहज रूप से ही अंदाजा लगाया जा सकता था।
समारोह में एसजीटीटीए परिवार के अलावा मुख्य रूप से फोस्टा के अध्यक्ष कैलाश हाकिम, हंसराज जैन, सुरेश मोदी सूरत आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन (आकाश) के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल, केदारनाथ अग्रवाल, झावर मल जी, मातादीन जी, आनंद जी व्यापार प्रगति संघ (बीपीएस) से संजय जगनानी, टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड से ललित शर्मा, भारतीय जैन संगठना से गुजरात अध्यक्ष डॉ संजय जैन, संस्थापक गणपत भंसाली, विशाल साड़ी फर्म के दिपेश शाह (गट्टू भाई), सुभाष साड़ी से सुभाष अग्रवाल, कयान प्रिंट से गुलाब भाई आदि गणमान्य अतिथियों का एसजीटीटीए के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, महामंत्री सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संतोष माखरिया, उपाध्यक्ष सुनील मित्तल, संयुक्त सचिव मोहन कुमार अरोरा, निदेशक प्रदीप केजरीवाल, नीरज अग्रवाल, पंकज गोयल, सुदर्शन मातनहेलिया, श्रीराम खंडेलवाल, नीतीन गर्ग, प्रह्लाद गर्ग, महेश जैन, सुरेन्द्र जैन, संजय अग्रवाल, आशीष मल्होत्रा, विनोद अग्रवाल, प्रदीप खंडेलवाल आदि ने स्वागत किया। समारोह में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों की भी उपस्थिति रही।