लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी पहली बार तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात दौरे के दौरान सोमवार 16 सितंबर को अहमदाबाद में राज्य के आठ हजार करोड़ से अधिक प्रकल्पों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें सूरत महानगर पालिका द्वारा 122.84 करोड़ की लागत से निर्मित 1284 प्रधानमंत्री आवास भी लोकार्पण करेंगे।
प्रोजेक्ट साइट पर होगा सीधा प्रसारण
सोमवार 16 सितंबर को ई-लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्ट साइटों पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री विभिन्न विकासलक्षी प्रोजेक्टों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री अहमदाबाद से ही सूरत महानगर पालिका की ओर से टीपी स्कीम नं.10 (अडाजण) में 408 आवास, टीपी स्कीम नं. 62 ( डिंडोली-भेस्तान-भेदवाड़ ) में 336 आवास और टीपी स्कीम नं. 13 (वेसू-भरथाणा) में 540 आवास मिलाकर कुल 1284 आवासों का ई-लोकार्पण करेंगे। इस दौरान तीनों ही जगह प्रधानमंत्री के ई-लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
अब तक 22947 आवासों आवंटित
सूरत महानगरपालिका की ओर से अब तक 2087.15 करोड़ रुपए की लागत से 57 जगहों पर कुल 29876 आवास मंजूर किए गए हैं। इनमें से 54 जगह पर 1896.56 करोड़ की लागत से 27,688 आवासों का निर्माणकार्य पूरा हो चुका है और अन्य तीन जगहों पर निर्माणकार्य जारी है। वहीं, अब तक 25,444 आवासों का कम्प्यूटरराइड्ज ड्रॉ हो चुका है और इनमें से 22927 आवास लाभार्थियों को आवंटित किए जा चुके हैं।