धर्म- समाजसूरत

सूरत : साकेत महिला ग्रुप का शिक्षा की अलख जगाने का प्रयास, अलथान शेल्टर होम में पुस्तकालय का शुभारम्भ

साकेत ग्रुप की वजह से बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

कपड़ा बाजार में विविध गतिविधियों में सक्रिय और जिसका सेवा ही लक्ष्य है ऐसा संगठन साकेत ग्रुप पिछले कई दिनों से व्यापारी हित और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को बहूखूभी निभा रहा है।

साकेत ग्रुप के कार्य से प्रभावित होकर अब साकेत महिला ग्रुप भी उनके समाज उपयोगी कार्य को समाज के पिछड़े तबके तक पहुंचाने के लिए जुट गया है। उनके द्वारा विविध सोसायटीओं में पुलिस विभाग के सहयोग से महिलाओं के लिए आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर और स्वरोजगार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज शनिवार 4 जनवरी 2023 को दोपहर 11 बजे अलथान शेल्टर होम में बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें विविध विषयों का ज्ञान मिले इस हेतु से पुस्तकालय का शुभारम्भ किया गया।

इस मौके पर बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान की वजह बने साकेत महिला ग्रुप की ओर से समय-समय पर हेल्थ चेक अप कैंप, जरूरतमंदों को किट का वितरण सहित कार्य किए जाते हैं।

साकेत ग्रुप विविध सोसायटीओं में पुलिस विभाग के सहयोग से महिलाओं के लिए आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता हैं।

आज के कार्यक्रम में साकेत ग्रुप के सावर प्रसाद बुधिया, कैलाश हाकिम, दिनेश कटारिया, नथमल जी, श्याम कोकरा, रतन दारूका, सिद्धान्त कटारिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमल अग्रवाल, पुजा पाण्डे, शीतल जालान, साकेत महिला ग्रुप की पुष्पा बुधिया,नीता बुधिया,शिवांगी अग्रवाल,स्वेच्छा अग्रवाल, सुधा पाण्डे, सुमन गाडिया सहित सदस्यों ने मेहनत ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button