सूरत : आठ दिवसीय “श्री श्याम आशीर्वाद” महोत्सव 21 से
श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजन
वेसू वीआईपी रोड स्थित श्री श्याम मन्दिर, सुरतधाम पर आठ दिवसीय “श्री श्याम आशीर्वाद” महोत्सव का आयोजन रविवार, 21 मई से श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष रामप्रकाश रुंगटा एवं सचिव विनोद कनोडिया ने बताया की मंदिर विस्तार हेतु आयोजित आठ दिवसीय कार्यक्रम में श्री राम कथा एवं श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। आयोजन का समापन रविवार 28 मई को होगा। इस मौके पर बाबा श्याम, सालासर दरबार एवं शिव परिवार का विशेष श्रृंगार किया जायेगा एवं मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जायेगा।
श्री राम कथा एवं श्री श्याम संध्या का होगा आयोजन
आयोजन के संयोजक प्रकाश तोदी एवं कैलाश हाकिम ने बताया की प्रतिदिन शाम चार बजे से सात बजे तक श्री राम कथा का वाचन विजय कौशल जी महाराज द्वारा किया जायेगा। प्रतिदिन शाम सवा सात बजे से आयोजित भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकारों के अलावा चंडीगढ़ से कन्हैया मित्तल, कोलकाता से जयशंकर चौधरी, संजू शर्मा, श्याम अग्रवाल, सौरभ शर्मा, समस्तीपुर से गिन्नी कौर, रेशमी शर्मा, वाराणसी से संजीव शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे।
21 मई को विशाल कलश एवं निशान यात्रा
आयोजन के संयोजक संदीप बेरीवाला एवं योगेश जाखलिया ने बताया की इस मौके पर रविवार, 21 मई को विशाल कलश एवं निशान यात्रा का आयोजन सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन से किया जायेगा। सभी भक्त हाथों में कलश एवं निशान लेकर सुबह सवा सात बजे रवाना होंगे एवं रास्ते में नाचते-गाते श्री श्याम मंदिर पहुंचेंगे।
ट्रस्ट के सहसचिव कमल टाटनवाला ने बताया की आयोजन के लिए मंदिर प्रांगण में भव्य पांडाल बनाया जायेगा। भक्तों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था, पंखे-कुलर, पेयजल आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था की गयी है। भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए कार्यकर्ताओं की अनेकों टीमों का गठन किया गया है।