सूरत के अडाजण इलाके में एक बुजुर्ग एनआरआई जोड़े को बंधक बनाकर लाखों रुपए लूट लिए गए। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मंगलवार की सुबह पांच लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं सीनियर सिटीजन को दंपती को चप्पू से बंधक बना लिया और घर में रखी नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंच गया। साथ ही लुटेरों को पकड़ने के लिए सूरत के सभी चेक पोस्ट पर नाकेबंदी कर दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस लूट को अंजाम देने वाले कोई जानकर होने की आशंका जताई जा रही है।
सूरत के रांदेर थाना क्षेत्र के अडाजन प्राइम आर्केड के सामने रणछोड़नगर सोसाइटी में एक बुजुर्ग दंपत्ति काशीराम पटेल और उनकी पत्नी नीताबेन पटेल रहते हैं रोज की तरह सुबह घर का दरवाजा खुला रखकर अखबार लेने निकले, तभी खुले दरवाजे का फायदा उठाकर पांच लुटेरे घर में घुस गये और वृद्ध एनआरआई दंपत्ति को बंधक बनाकर घर से सात लाख लूट कर फरार हो गए।
मुंह बंद कर घर ले गए और चाकू की नोक पर धमकाकर लूटपाट की
इस संबंध में काशीराम भाई पटेल ने बताया कि बाइक पर लूट करने आए करीब पांच युवक मुंह पर रुमाल बांधे आए थे, उसी समय वे पेपर लेने निकले तो चाचा का मुंह दबा कर अंदर ले गए और चप्पू से डराया। इसी दौरान दूसरे कमरे में सो रही उसकी पत्नी की नींद खुली तो बंधकों ने उसे चप्पू से मारकर जान से मारने की धमकी दी और फिर घर में रखी 7 लाख रुपये की नकदी लूट ली।
लूटपाट कर भागते समय लुटेरे ने दुपट्टे से दंपती के हाथ, पैर और मुंह बांध दिए और फरार हो गए
काशीराम भाई पटेल ने आगे कहा कि घर में 7 लाख की नगदी लूट कर दोनों लुटेरे हाथ-पैर बांधकर मुंह बांधकर भाग गए। उसी हालत में कूदते हुए वे निकले और पास से गुजरते हुए एक व्यक्ति को छुड़ाने को कहा। तो सोसायटी के लोग भी जमा हो गए थे। हालांकि, तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
बुजुर्ग दंपत्ति ने रुपए को डॉलर में बदलने के लिए रखे थे
जानकारी के मुताबिक अमेरिका जा रहे बुजुर्ग दंपती ने 7 लाख रुपये को डॉलर में बदलने के लिए कैश रखा था। हालांकि, सुबह 7:00 बजे आए लुटेरे यह सारा पैसा लेकर भाग गए।