सूरत : जरूरतमंद परिवारों और 300 से अधिक पुजारियों को खाद्यान्न किट वितरित
गोपीपुरा महावीर अन्नक्षेत्र में जैनो के 24वें तीर्थंकर परमात्मा प्रभु महावीर स्वामी भगवान के जन्म कल्याणक (जन्मदिन) पूर्व का पावन अवसर पर आ रहा है। ऐसे में शहर में रहने वाले 400 से अधिक निराश्रित परिवारों और सूरत शहर में शिखरबंदी जिनालयों के 300 से अधिक पुजारियों को खाद्यान्न किट का वितरण किया गया।
श्री संस्था हर महीने 800 जरूरतमंद परिवारों और 300 से अधिक पुजारियों को खाद्यान्न किट वितरित करती है। इस किट में गेहूं, चावल, बाजरी, दाल, मूंग, चीनी, चाय, गुड़, हल्दी, नमक, मिर्च, तेल आदि शामिल हैं।
इस पूरे कार्य का आयोजन श्री सहस्रफना पार्श्वनाथ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट सूरत द्वारा किया जाता है।जिसमें आचार्यसम पन्यास श्री चंद्रशेखरविजयजी महाराज के शिष्यरत्न आचार्य श्री जिनसुंदर सूरीश्वरजी , आचार्य श्री हंस कीर्ति सूरीश्वरजी, आचार्य श्री भव्य कीर्ति सूरीश्वरजी सहित अन्य गुरु भगवंतों की उपस्थिति में हुआ।